खड़े ट्रक से टकराई कार, रिटायर फौजी की मौत
Publish Date:Fri, 03 Jul 2015 07:12
PM (IST) | Updated Date:Fri, 03 Jul 2015 07:12 PM (IST)
खड़े ट्रक से टकराई कार, रिटायर फौजी की मौत
रफ्तार की मार..
-मृत प्रातनारायण गाजीपुर का था निवासी
-हादसे में घायल कार चालक गंभीर, रेफर
-कप्तानगंज के लहरपार के पास हुई दुर्घटना
फोटो- 28-सी. व 29-सी.
बूढ़नपुर (आजमगढ़) : कप्तानगंज के लहरपार के समीप फैजाबाद-लखनऊ मार्ग पर गुरुवार की रात पहले से खड़े खराब ट्रक में फैजाबाद की तरफ से जा रही बैगनआर कार टकरा गई। इस घटना में गाजीपुर निवासी सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा 32 वर्षीय उनका साथी और भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हाल में उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
बारोडीह मुबारकपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर निवासी व आर्मी से सेवानिवृत्त प्रातनारायण यती (40) लकवा से पीड़ित पिता अर्जुन यती (75) को अपने साथी एवं लालापुर भुड़कुड़ा निवासी व भाजपा महामंत्री मंडल जखनिया सुशील तिवारी (32) के साथ अपनी बैगनआर कार से लखनऊ स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराने गया था। वहां से शाम पांच बजे दोनों घर के लिए रवाना हुए। कार सुशील तिवारी चल रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही कार कप्तानगंज थान क्षेत्र के लहरपार गांव के पास पहुंची की पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई जिसमें प्रातनारायण की मौके परा मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुशील तिवारी को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज की सूचना पर रात में बड़ी संख्या में परिजन व शुभ¨चतक जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
.............
आजमगढ़ : किसे क्या पता था कि बीमार पिता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने वाला एक जिम्मेदार बेटा अब लौट कर नहीं आएगा। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले पांच भाइयों में सबसे छोटे रहे मृतक प्रातनारायण यती के बड़े भाई व जखनिया मंडल के भाजपा अध्यक्ष अवधेश यती की आखों के आंसू रोते-रोते सूख से गए थे। रुधे गले से उन्होंने बताया कि उनका भाई बड़ा ही मिलनसार था। घरेलू लगाव और साथ होने के कारण ड्राइवर के न रहने पर उनका दोस्त सुशील कार चलाकर ले गया। मृतक की पत्नी रीता देवी प्राथमिक विद्यालय मऊ में सहायक अध्यापिका हैं। उनके दो बच्चे प्रांजल गोस्वामी (12) व प्रातिक्या (10) हैं। परिजनों के अलावा पत्नी रीता व बच्चों का तो रो-रोकर बुरा हाल था।
खड़े ट्रक से टकराई कार, रिटायर फौजी की मौत
खड़े ट्रक से टकराई कार, रिटायर फौजी की मौत
रफ्तार की मार.. -मृत प्रातनारायण गाजीपुर का था निवासी
-हादसे में घायल कार चालक गंभीर, रेफर
-कप्तानगंज के लहरपार के पास हुई दुर्घटना
फोटो- 28-सी. व 29-सी.
बूढ़नपुर (आजमगढ़) : कप्तानगंज के लहरपार के समीप फैजाबाद-लखनऊ मार्ग पर गुरुवार की रात पहले से खड़े खराब ट्रक में फैजाबाद की तरफ से जा रही बैगनआर कार टकरा गई। इस घटना में गाजीपुर निवासी सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा 32 वर्षीय उनका साथी और भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हाल में उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
बारोडीह मुबारकपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर निवासी व आर्मी से सेवानिवृत्त प्रातनारायण यती (40) लकवा से पीड़ित पिता अर्जुन यती (75) को अपने साथी एवं लालापुर भुड़कुड़ा निवासी व भाजपा महामंत्री मंडल जखनिया सुशील तिवारी (32) के साथ अपनी बैगनआर कार से लखनऊ स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराने गया था। वहां से शाम पांच बजे दोनों घर के लिए रवाना हुए। कार सुशील तिवारी चल रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही कार कप्तानगंज थान क्षेत्र के लहरपार गांव के पास पहुंची की पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई जिसमें प्रातनारायण की मौके परा मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुशील तिवारी को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज की सूचना पर रात में बड़ी संख्या में परिजन व शुभ¨चतक जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
.............
आजमगढ़ : किसे क्या पता था कि बीमार पिता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने वाला एक जिम्मेदार बेटा अब लौट कर नहीं आएगा। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले पांच भाइयों में सबसे छोटे रहे मृतक प्रातनारायण यती के बड़े भाई व जखनिया मंडल के भाजपा अध्यक्ष अवधेश यती की आखों के आंसू रोते-रोते सूख से गए थे। रुधे गले से उन्होंने बताया कि उनका भाई बड़ा ही मिलनसार था। घरेलू लगाव और साथ होने के कारण ड्राइवर के न रहने पर उनका दोस्त सुशील कार चलाकर ले गया। मृतक की पत्नी रीता देवी प्राथमिक विद्यालय मऊ में सहायक अध्यापिका हैं। उनके दो बच्चे प्रांजल गोस्वामी (12) व प्रातिक्या (10) हैं। परिजनों के अलावा पत्नी रीता व बच्चों का तो रो-रोकर बुरा हाल था।
DrAmar Nath Giri http://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-12551677.html
रफ्तार की मार.. -मृत प्रातनारायण गाजीपुर का था निवासी -हादसे...
jagran.com
Rajesh Giri so sad
Sudhansu Dalpat Sad news. RIP.
Cyril Moras may her soul rest in peace
Omeshwari Gupta RIP....
Pawan Kumar Rose Its really very sad
Asht Mishra Very sad.
Lakshmi Mehrotra Very sad RIP.
Ashish Singh So sad.
DrAmar Nath Giri at
trimbekeshae temple nashik first July after that we went to mumbai got
call accident happened in night 11.30 pm 2nd july at once me and parents
rushed to varansi by flight 4 pm 3 rd july sister's village
Virendra Jaiswal Very sorry to hear. May the Almighty rest his noble soul in peace and give strength to his family in this hour of grief.
No comments:
Post a Comment